पुलिस लाइन में विधायक और एसपी उमरिया मौजूदगी में शस्त्र पूजा संपन्न - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

पुलिस लाइन में विधायक और एसपी उमरिया मौजूदगी में शस्त्र पूजा संपन्न

खबरीलाल Desk

पुलिस लाइन में विधायक और एसपी उमरिया मौजूदगी में शस्त्र पूजा संपन्न
whatsapp

विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस लाईन उमरिया में SP निवेदिता नायडू की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजा संपन्न हुई है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक बाँधवगढ़ शिवनारायण सिंह मौजूद रहे।शस्त्र पूजा के दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ,SDOP उमरिया नागेंद्र सिंह ने हर्ष फायर एवं वाहनों की भी पूजा की।

पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने विजयदशमी के पर्व पर जिले वासियों को संदेश देते हुए कहा कि हमें सबसे पहले अपने मन के भीतर के रावण को पहले दहन करना चाहिए। रावण के पुतले तो प्रतीक मात्र हैं।

Madhya Pradesh उमरिया
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!