Shorts Videos WebStories search

हेड कांस्टेबल की करंट लगने से हुई मौत

Sub Editor

हेड कांस्टेबल की करंट लगने से हुई मौत
whatsapp
  • इंदौर में क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल की करंट लगने से हुई मौत
  • घर के बाहर बंधी हुई गाय को नहला रहे थे तभी हुआ हादसा
  • चोइथराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे घायल अवस्था में
  • मृतक हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह जादौन की हुई है हादसे में मौत
  • कोरोना काल में यमराज बनाकर लोगों को किया था जागरूक
  • पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की गई है

इंदौर में क्राइम ब्रांच थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल जवाहर सिंह जादौन की घर में करंट लगने से मौत हो गईं। मृतक जादौन जूनी इंदौर थाने के पीछे पुलिस के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। जादौन अपने घर के बाहर बने बाड़े में गाय को नहला रहे थे तभी अचानक घर में करंट फैल गया और जादौन करंट की चपेट में आ गए घटना के बाद पड़ोसियों ने उन्हें पास एक निजी अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें चोइथराम अस्पताल रेफर किया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के समय परिवार के लोग घर के बाहर गए हुए थे।जादौन क्राइम ब्रांच से पहले एमजी रोड थाने में पदस्थ रह चुके हैं। जादौन के शव को पोस्टमार्टम के लिए एक वाय अस्पताल भिजवाए गया हे जहां पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को परिजनों को सौंपा जाएगा वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल जवाहर सिंह जादौन के द्वारा कोरोना कल के दौरान यमराज के रूप में नगर में जागरूकता का संदेश देने का काम किया गया था।

Khabarilal
इंदौर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!