Shorts Videos WebStories search

CGST सुपरिंटेंडेंट 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Sub Editor

CGST सुपरिंटेंडेंट 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
whatsapp

कार्रवाई…CGST के सुपरिंटेंडेंट को 20 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रेप…एक मेडिकल फ़र्म के सस्पेंड रजिस्ट्रेशन और तीन फर्मों में अमेंडमेंट करने के बदले मांगी थी रिश्वत…

इंदौर लोकायुक्त की टीम ने आज खंडवा में बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र के GST प्रभाग खंडवा के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लक्ष्य अकाउंटिंग फर्म के अकाउंटेंट को बुलाकर रिश्वत ली जा रही थी।

सनावद के रहने वाले राहुल बिरला का कहना है कि वह GST रिटर्न एवं एकाउंटिंग का कार्य सनावद में करते हैं। CGST के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फ़र्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था तथा तीन फर्मों में अमेंडमेंट कराना था। इसके लिए उनके द्वारा 20, हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत राहुल बिरला ने इंदौर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी।

डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया की बातचीत के दौरान सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा राहुल से दोनों कार्यों के एवज़ में 20 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी जाना पाया गया। इस पर आज आरोपी सुपरिंटेंडेंट CGST प्रभाग खंडवा में 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

इंदौर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।