25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Rewa Crime : मन्दिर घूमने आए दंपति को दंबगो ने बनाया बंधक 5 लोगो ने किया गैंगरेप

Rewa Crime : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कानून व्यवस्था के नाम पर आजरकता का माहौल है। कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त हो चुकी है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं है।ताजा मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

Rewa Crime : मन्दिर घूमने आए दंपति को दंबगो ने बनाया बंधक 5 लोगो ने किया गैंगरेप

Rewa Crime : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कानून व्यवस्था के नाम पर आजरकता का माहौल है। कानून व्यवस्था इतनी ध्वस्त हो चुकी है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ ही नहीं है।ताजा मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पर्यटक क्षेत्र भैरव बाबा मंदिर के कुछ ही मीटर में दूर स्थित एक कुंड में गुड थाना क्षेत्र का ही रहने वाला दंपति पति-पत्नी जिनकी अभी हाल में ही शादी हुई थी भैरवनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे दौरान कुंड में नहाते वक्त आधा दर्जन की संख्या में पास में ही पार्टी कर रहे हैं युवकों ने पहले तो पत्नी के साथ छेड़खानी की जब पति ने इस बात का विरोध किया तो पति को अपने पास जबरन पकड़ कर रखा उसे बंधक बनाया पुलिस के मुताबिक पति के पैर में चोट लगने के कारण पति चलने में असमर्थता जाहिर कर रहा था।

पत्नी के साथ एक-एक करके आधा दर्जन की सैकड़ा में हैवानो ने हैवानियत की सारी हदें पार की. पति के सामने ही पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया इतना ही नहीं उसे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया गया पुलिस में रिपोर्ट न करने की धमकी भी दी गई अगर पुलिस में रिपोर्ट करते हो तो इस वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा ऐसा बदमाशों के द्वारा कहा गया… ऐसा उसे जगह पर हुआ जहां लोग मंदिर में दर्शन करने आते हैं.. पीड़ित दंपति गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का निवासी बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है मामला संज्ञान में आया है शिकायत मिली है जांच की जा रही है कई संदेशों को हिरासत में लिया गया है पूछताछ जारी है…. मामले पर रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का बयान सामने आया आधा दर्जन की संख्या में दरिंदों ने पहले तो पति को मारा और किनारे ले गए और अपने पास रोक के रखा पत्नी के साथ बारी बारी करके दुष्कर्म किया घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी. 21 अक्टूबर को यह घटना हुई और 22 को पीड़ित थाने पहुंचे इसके बाद मामला पंजीबद्ध किया गया.. भोजपुरी वारदात में पीड़िता ने पांच लोगों का नाम बताया था लेकिन हमने विवेचना के दौरान कुछ अन्य सहयोगियों का भी सहयोग पाया है इनके खिलाफ जांच जारी है.. पुलिस के मुताबिक इस पूरे वारदात में 7 से 8 लोग शामिल थे.. पिता के मुताबिक दुष्कर्मियों ने पूरी वारदात का वीडियो बनाया था और धमकी देकर इसे वायरल करने की बात कही थी और यह भी कहा था कि ठाणे रिपोर्ट दर्ज करने नहीं जाना नहीं तो सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल कर दूंगा पूरे मामले पर एसपी ने जानकारी दी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!