ईटली के प्रेमी जोड़े ने खजुराहो में भारतीय रीतिरिवाजों के साथ कि शादी देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

ईटली के प्रेमी जोड़े ने खजुराहो में भारतीय रीतिरिवाजों के साथ कि शादी देखिए वीडियो

खबरीलाल Desk

ईटली के प्रेमी जोड़े ने खजुराहो में भारतीय रीतिरिवाजों के साथ कि शादी देखिए वीडियो
whatsapp

भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर इटली से भारत घूमने आये विदेशी युगल ने देशी रीति रीवाज से रचाई शादी, मन्त्रों के बीच मंदिर में लिए सात फेरे।

इटली से भारत घूमने आये एक विदेशी युगल ने भारत घूमते हुए यहाँ के रीति रीवाज, परम्परा से प्रभावित होकर, सात जन्मों के बंधन में बंधने का फैसला लिया, और खजुराहो में स्थित प्रसिद्ध बगराजन देवी मंदिर में विदेशी युगल ने पहले देवी की आराधना पूजा की, और उसके बाद मंदिर में पंडित ने बाकायदा मन्त्रों के साथ एक दूसरे को वरमाला पहनाई, इस बाद सात फेरे लेकर सात वचन लिए और जन्म जन्मों के बंधन में जुड़ गए,

इटली से अपने प्रेमी के साथ भारत आई नादिया ने बताया कि हम भारत से बहुत प्यार करते हैं, यहाँ की भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर हमने भारत में देशी परम्परा और रीति रीवाज से शादी की है और हम शादी करके बहुत खुश हैं।

खजुराहो में विदेशी युगल द्वारा देशी रीति रीवाज से शादी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है,इससे पहले भी भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी युगल ने शादी कर देशी परम्परा से विवाह कर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की।

Madhya Pradesh इटली
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!