Shorts Videos WebStories search

अवैध नशे के खिलाफ नौरोजाबाद पुलिस की कार्यवाही 79 नग प्रतिबंधित कफ सिर्फ आनरेस्क्स जप्त

खबरीलाल Desk

अवैध नशे के खिलाफ नौरोजाबाद पुलिस की कार्यवाही 79 नग प्रतिबंधित कफ सिर्फ आनरेस्क्स जप्त
whatsapp

नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा अवैध नशे के गोरखधंधे को बीते कई दिनों से अंजाम देने वाले आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में प्रतिबंध कफ सिरफ जप्त किया गया है।

नौरोजाबाद टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि अवैध नशे को लेकर के वरिष्ठ अधिकारियों के के निर्देश में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। एसपी उमरिया से मिले निर्देशों के बाद नरोजाबाद थाना क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में आज मुखबिर की सूचना पर प्रिंस गुप्ता निवासी बन्ना नाला के घर की बाड़ी में छिपे हुए प्रतिबंध कफ़ सिरफ 79 नग जप्त किया गया है।उक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की कीमत 14220 रुपए है। अवैध रूप से परिवहन और रख पाए जाने पर आरोपी प्रिंस गुप्ता के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 और 22 के तहत कार्रवाई की गई है।

उमरिया नौरोजाबाद
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!