25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News : कंपनी हुई ब्लैकलिस्टेड नलजल योजना में लेटलतीफी पड़ी भारी

MP News : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन में आने के बाद अधिकारी भी कार्य के प्रति लापरवाही और कोताही बरतने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है.एस ऐसा ही मामला धार जिले से आया हैं जहाँ ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

MP News : मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन में आने के बाद अधिकारी भी कार्य के प्रति लापरवाही और कोताही बरतने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे है.एस ऐसा ही मामला धार जिले से आया हैं जहाँ नलजल योजना में लेटलतीफी करना कम्पनी को भारी पड़ गया है.

क्या हैं पूरा मामला

मुख्य अभियंता इंदौर व्हीएस सोलंकी ने  मेसर्स खमेशरा ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर राजस्थान  को  विकासखंड कुक्षी एवं गंधवानी के  ग्रामों विभिन्न ग्रामों में नल जल योजना के तहत कार्य पूर्ण नहीं करने पर उनके  पंजीयन कमांक PWD210050377, 510-611  को आदेश जारी होने के दिनांक से 01 वर्ष के लिये काली सूची रखे जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के पश्चात उक्त मैसर्स  निविदा भरने के लिये अपात्र रहेंगे। इनके द्वारा पूर्व में भरी गई निविदा इस आदेश के पश्चात यदि स्वीकृत होती है तो यह विधि शून्य होगी। अनुबंधकर्ता या उसके फर्म का कोई सदस्य किसी अन्य फर्म में भागीदार होगा, तो यह फर्म भी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने, निविदा  करने तथा नया अनुबंध करने के लिये एवं पंजीयन करवाने के लिये इस आदेश के पश्चात पात्र नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें : Unknown Missed Call भी कर सकता है आपका अकाउंट खाली

लगातार फॉलोअप के बाद भी नही हुआ पूरा काम

बता दें की मेसर्स खमेशरा ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर राजस्थान  द्वारा  विकासखंड कुक्षी एवं गंधवानी के विभिन्न ग्रामों में नलजल प्रदाय योजना के कार्य 03 माह में पूर्ण करने हेतु आवंटित किये गये थे। कार्यपालन यंत्री खंड सरदारपुर ने अवगत कराया है कि उनके द्वारा मैसर्स को बार-बार सूचित करने के उपरांत भी  उक्त कार्य जब  उक्त कंपनी के द्वारा पूर्ण नहीं किये गये,तब ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की गई है.

Get  Connected :  हमसे facebook में जुड़ें    WhatsApp ग्रुप जुड़ने के लिए क्लिक करें

Leave a Comment