25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Bandhavgarh : बांधवगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बाघ शावक की मौत

Bandhavgarh : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र-खितौली, बीट- गढ़पुरी के कक्ष कमांक RF 367 में एक नर बाघ शावक (उम्र लगभग 15 माह) की अन्य अज्ञात बाघ द्वारा मारने से मौत हो गई है। परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी एवं बीटगार्ड गढपुरी ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Bandhavgarh : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र-खितौली, बीट- गढ़पुरी के कक्ष कमांक RF 367 में एक नर बाघ शावक (उम्र लगभग 15 माह) की अन्य अज्ञात बाघ द्वारा मारने से मौत हो गई है। परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी एवं बीटगार्ड गढपुरी दिनांक 26/12/2022 को वन गश्ती के दौरान बीट- गढ़पुरी के कक्ष क्रमांक RF 367 में सुबह एक नर बाघ शावक मृत अवस्था में मिला।

See Vedio : 

NTCA की गाइडलाइन में हुआ पीएम :

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही वन परिक्षेत्राधिकारी खितौली एवं उप वनमण्डलाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा सक्षम अधिकारियों को घटना की प्राथमिक सूचना दी गई। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाईडलाईन अनुसार क्षेत्र की घेराबन्दी कर सक्षम अधिकारियों क्षेत्र संचालक, उप संचालक, सहायक संचालक परिक्षेत्र अधिकारी. सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि की उपस्थिति में मृत बाघ शावक का पोस्टमार्टम कराया गया।

जताई जा रही अन्य बाघ के द्वारा हमले की आशंका :

पोस्टमार्टम पश्चात् सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में मृत नर बाघ शावक का शवदाह कराया गया। मौका स्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मृत्यु का प्रथम दृष्ट्या कारण अन्य बाघ द्वारा मारने से मौत हो गई है। शरीर के कुछ भाग खाये हुये पाया गया है। बाघ शावक की उम्र लगभग 15 माह की है। मौका स्थल से सैम्पल एकत्रित कर विस्तृत जाँच हेतु भेजा जाएंगे।

error: NWSERVICES Content is protected !!