Shorts Videos WebStories search

MP के इस जिले में 6379 भूत ले रहें है पेंशन और राशन

Sub Editor

whatsapp

बुरहानपुर जिले में 70 प्लस वाले 40 हजार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के लिए अभियान चल रहा है, लेकिन टीम जब बुजुर्गों के घरों पर कार्ड बनाने पहुंच रही है तो अधिकांश बुजुर्ग की मृत्यु की जानकारी मिली, किन्तु यह सब आज भी सरकारी दस्तावेजों में जिंदा है और पेंशन के साथ साथ राशन भी ले रहे है अब जिला प्रशासन हरकत में आया और ऐसे लोगो की सूची बनाकर राशन मित्र से उनका नाम काटने की कार्यवाही की जाएगी। 

बुरहानपुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिलेभर में करीब 6379 मृत व्यक्ति आज भी पेंशन-राशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है, सरकारी दस्तावेजों में य सभी आज भी जीवित है, दरअसल जब 70 प्लस वाले 40 हजार बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के लिए अभियान चलाया गया तब इन सभी के दस्तावेजों की जांच करने और अंगूठे के निशान लेने टीम इन लोगो के घर पहुची तो पाया कि जिलेभर में करीब 6379 लोगो की मृत्यु हो चुकी है किन्तु यह लोग आज भी सरकारी दस्तावेजों में जीवित है, जब इस बात का खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में कलेक्टर भव्या मित्तल ने टीम को निर्देशित कर पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने और राशन मित्र से इन मृत लोगो के नाम हटाने के लिए आदेशित किया गया, यह जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है क्योंकि सरकार तो गरीबो के लिए योजनाएं लाने और उन्हें जमीनी स्तर पर अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य करती है किन्तु फील्ड में कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपनी जवाबदारी को ईमानदारी से नही निभाते जिसका खामियाजा आम जनता और शासन बड़े राजस्व की हानि के तौर पर चुकाना पड़ता है, आज यदि बात करे इन मृत व्यक्तियों की तो प्रशासन लापरवाही के कारण करोड़ो रुपयों के राजस्व की सरकार को हानि हुई है, यह आंकड़ा तो जिला प्रशासन ही बता सकता है, किन्तु जिम्मेदारों की।लापरवाही पर कार्यवाही ना करते हुए इस पर लीपापोती करने का कार्य किया जा रहा है, अब इन्हें चिन्हित कर प्रशासन ने अलग से सूची तैयार कर ली है। कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा की निकायो से जांच कराने मे पता चला है की बुरहानपुर के करीब 6379 लोग मृतक है, इस लिए उनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे है, अब इन मृतको को समग्र से प्रथक करना है। नगर निगम शहरी क्षेत्र मे आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान 2 हजार मृत मिले है, जनपद बुरहानपुर मे 2400 मृत मिले, जनपद खकनार मे 1200 मृत मिले है, नेपानगर मे 509 मृतक मिले है, शाहपुर मे 270 मृत मिले है, ऐसे जिले भर का 70 प्लस मृतको का कुल आकडा 6379 हो चुका है।  

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

बुरहानपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।