मध्य प्रदेश के बैतूल जिला जेल में एक कैदी के द्वारा फांसी लगाकर के अपनी इहलीला समाप्तकरने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला जेल बैतूल में विचाराधीन कैदी धारा 376 और पास्को को एक्ट का आरोपी था। उक्त मामला बैतूल न्यायालय में चल रहा था बताया जा रहा है कि विचरण कैदी को मामले में न्यायालय में परिवार से कोई भी मदद नहीं मिल पा रही थी। किस कारण विचार दिन कैदी काफी परेशान था और परिवार से नाराज भी था।
आठनेर थाना क्षेत्र के रहने वाली उक्त कैदी ने जैसे ही फांसी लगाई जेल परिसर में जानकारी मिलने के बाद में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलती ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सब को फंदे से उतर करके पंचनामा उपरांत शव कब्जे में ले लिया गया है। इधर घटना की जानकारी लगते ही न्यायालय के न्यायाधीश भी जिला जेल बैतूल में जांच के लिए पहुँच गए है।
विचार दिन कैदी की मौत के मामले में परियों को सूचना दे दी गई है जिला चिकित्सालय बैतूल में कैदी का पीएम करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।