Shorts Videos WebStories search

मासूमों की जान से खिलवाड़ नशे में धुत मिला स्कूल वाहन चालक 

Sub Editor

मासूमों की जान से खिलवाड़ नशे में धुत मिला स्कूल वाहन चालक 
whatsapp
  • नशे में धुत ड्राइवर चलाता मिला ग्लोरियस पब्लिक स्कूल वाहन ,
  • वाहन में सवार थे स्कूली बच्चे ,
  • यातायात पुलिस ने स्कूल बच्चों को दूसरे वाहन से घर तक छुड़वाया ,
  • पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर पर की चालानी कार्यवाही ,
  • कार्यवाही के दौरान एक महिला व एक पुरुष ने नशे में धुत ड्राइवर को मारे जमकर थप्पड़ ,
  • नशे में धुत ड्राइवर को थप्पड़ मारने का वीडियो आया सामने ,
  • ओवरब्रिज चौराहे पर यातायात पुलिस ने हूटर व सायरन लगे वाहनों को लेकर लगाया था चेकिंग पॉइंट ,
  • चेकिंग के दौरान पूर्व विधायक व भाजपा जिला प्रवक्ता लिखे हूटर लगे वाहनो को पुलिस ने पकड़ा ,
  • मुरैना पूर्व विधायक राकेश मावई का बताया जा रहा था हूटर लगा वाहन ,
  • यातायात पुलिस ने इन वाहनों पर तीन-तीन हजार रुपए का जुर्माना कर की कार्यवाही ,

मुरैना वाहनों पर अवैध तरीके से हूटर व सायरन लगाकर चलने वालों पर जिलेभर में कार्रवाई हुई। जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस ने ओवरब्रिज चौराहा के पास चेकिंग पाइंट लगाया, इसी दौरान एक स्कूल वाहन लहराते हुए चलता दिखा। ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के वाहन क्रमांक एमपी 06 टीए 0378 को चेकिंग के लिए रोका गया। जो ड्राइवर स्कूल वाहन चला रहा था वह नशे में इतनी बुरी तरह धुत था, कि ठीक से बोल नहीं पा रहा था। यह देखकर यातायात प्रभारी संतोष भदौरिया ने दूसरे वाहन से स्कूल बच्चों को घर तक छुड़वाया, इसके बाद ड्राइवर पर चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एक महिला व पुरुष आ गए, जिन्होंने नशेड़ी ड्राइवर को चांटे मारना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव करवाया। 

इस कार्रवाई के बाद पूर्व विधायक राकेश मावई की टाटा सफारी गाड़ी पर अवैध तरीके से हूटर लगा पाया। इसके अलावा एक बोलेरो गाड़ी को पकडा, जिस पर भारतीय जनता पार्टी जिला प्रवक्ता लिखा था और अवैध हूटर लगा था। यातायात पुलिस ने इन वाहनों पर तीन-तीन हजार रुपये का जुर्माना किया है। मुरैना के अलावा कैलारस, जौरा, अंबाह, पोरसा, सबलगढ़ में भी हूटर लगे वाहनों की चेकिंग व कार्रवाई की गई है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

मुरैना
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।