आज शनिवार सुबह एक निजी होटल में चल रहे विवाह कार्यक्रम में फेरो से पहले ही मंडप में दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया ,बेसुध दूल्हे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक दूल्हे की सांसे थम चुकी थी,इस घटना से हर कोई स्तभ्ध है,चंद पलों पहले तक रहा खुशी का माहौल मातम में बदल गया,
जानकारी के अनुसार सागर जिले के परकोटा निवासी ओमप्रकाश चौबे के पुत्र हर्षित चौबे का विवाह कार्यक्रम सागर के तिली क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन में संपन्न हो रहा था,गोपालगंज में मेडिकल शॉप चलाने वाले हर्षित चौबे का विवाह संबंध सागर निवासी ही एक परिवार में हुआ था,रात को बारात आगमन आदि के बाद अलसुबह से फेरों,सिंदूर दान और पैर पूजन के विधान के लिए दूल्हा दुल्हन मंडप में बैठे ही थे कि अचानक दूल्हे हर्षित को बेचैनी हुई और दुल्हन की गोद मे निढाल हो कर गिर गया.
इस घटना से दोनों पक्ष के परिजन घबराए और दूल्हे हर्षित को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,इस लोहमर्षक घटना की जानकारी लगते ही हर कोई हतप्रभ रह गया,शादी का माहौल मातम में बदल गया,मृतक का परिवार मूल रूप से सागर के जैसीनगर तहसील का रहने वाला है जहां हर्षित का अंतिम संस्कार किया गया,मृतक हर्षित की उसी दूल्हे के परिधानों में अंतिम यात्रा निकली और अंतिम संस्कार किया गया जिसे देख कर हर कोई गमगीन हो उठा,पल भर पहले जहां हर्षित नए जीवन मे प्रवेश कर रहा था और अगले ही पल उसका दाह संस्कार किया जा रहा था.