Shorts Videos WebStories search

MP News : बहन के हत्यारे के घर पर चला मामा का बुलडोजर

Editor

whatsapp

MP News : अनूपपूर जिले के नगर पंचायत पवित्र नगरी अमरकंटक में 15 सितंबर को दिनदहाड़े आरोपित अमित करायत ने अपनी सगी चचेरी बहन मृतका करायत (मुस्कान) का घर में घुसकर तलवार से नृशंस हत्या कर दी थी। आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में दो माह बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा आरोपित का घर गिराने की कार्यवाही की गई।

पारिवारिक रंजिस के चलते चचेरी बहन हो उतारा मौत के घाट
जिस जमीन पर आरोपित का मकान बना हुआ था वह सरकारी था।नगर पंचायत अमरकंटक द्वारा आरोपित के घर में नोटिस चस्पा कर घर खाली करने को कहा गया था। पारिवारिक रंजिश के चलते आरोपित ने घर के सामने रहने वाले चाचा के घर में सुबह के समय तलवार लेकर हत्या के इरादे पहुंचा था जहां मृतका मुस्कान मां के साथ घर पर थी। मां किसी तरह घर से बाहर निकल गई थी और मुस्कान बाथरूम में छिप गई थी जिसे पाकर आरोपित ने तलवार से कई बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।
ह्त्या के विरोध मे निकाला गया था कैन्डल मार्च
इस जघन्य हत्या के बाद यहां के लोगों में भारी आक्रोश रहा। युवाओं, महिलाओं एवं नागरिकजनों द्वारा इस विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया था। लोगों ने नगर बंद कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जुलूस निकाला था। परिवारजन और नगरवासियों ने थाना प्रभारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा गया की उक्त आरोपित अमित करायत और उसके पिता रमेश करायत को सख्त से सख्त सजा मिले और मांग रखते हुए कहा कि आरोपित अमित करायत का घर जमीदोज किया जाय।

भारी बल की मौजूदगी मे घर हुआ जमीदोज़
इस कार्यवाही के पूर्व सितंबर और अक्टूबर माह में नगर पंचायत के द्वारा आरोपित को तीन दिवस के अंदर मकान का निर्माण स्वामित्व और अनुज्ञा प्रपत्र प्रस्तुत करने हेतु आरोपित के घर पर सूचना नोटिस चस्पा की गई थी पर कोई जवाब नहीं दिया गया था।तो मकान में बुलडोजर चलवाया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी तरह का कोई आरोपित का घर जमीदोज किए जाने पर मुस्कान के माता- पिता ने खुशी जताते हुए कहा कि न्याय जिंदा है शासन प्रशासन का धन्यवाद करते है वही इस कार्यवाही से लोगों में भी खुशी का माहौल है लोगों ने कहा ऐसा कृत्य करने वाले पर इसी तरह की कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

Khabarilal
mp breaking अनुपपुर अनूपपूर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!