Highlights
- पति और एक अन्य युवक घायल हुआ है
- परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है मामला
- पिछले कई दिनों से पति और पत्नी में चल रहा था पारिवारिक विवाद
- घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
इंदौर में परिवारिक विवाद से जुड़े मामले में दिनदहाड़े रोड पर धारदार वस्तु से युवक पर हमला किया गया जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को हॉस्पिटल भेजा है तो वही प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि परदेसी पुरा थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज के नजदीक एक व्यक्ति पर हमले की जानकारी सामने आई है प्रारंभिक तौर पर जांच पड़ताल में सामने आया है कि एक व्यक्ति का उसकी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था और इसी के चलते पति द्वारा शंका के कारण पत्नी का पीछा किया जा रहा था और इस दौरान पत्नी का भाई घटनास्थल पर मिल गया और फिर धारदार वस्तु से युवक पर हमला कर दिया गया जिसमें वह घायल हो गया तो वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों को चोट लगी है और पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू करती है।