Shorts Videos WebStories search

MP News : खुद को पुष्पा 2 का शेखावत समझने वाला नप गया आरक्षक वीडियो वायरल

Sub Editor

MP News : खुद को पुष्पा 2 का शेखावत समझने वाला नप गया आरक्षक वीडियो वायरल
whatsapp

Highlights

  • हाथ में सिगरेट, बिना हेलमेट सड़कों पर घूमते नजर वायरल हुआ था वीडियो
  • इंस्टाग्राम पर लोगों ने उठाए सवाल
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय ध्यान रखने की बात कही
  • लाखों सोशल मीडिया पर फॉलोअर है इंस्टाग्राम आईडी पर

MP News : इंदौर में ‘पुष्पा’ और सिपाही ‘शेखावत’ सर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ‘शेखावत’ सर बने आरक्षक व ‘पुष्पा’ बने एक युवक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए व वर्दी में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि वह फिल्म पुष्पा और एसपी शेखावत के किरदारों से प्रेरित अपने नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं है।

दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो मिला था जहां वीडियो में दिखाई देने वाले आरक्षक का नाम जितेंद्र सिंह तंवर है, जो मध्यप्रदेश पुलिस में आरक्षक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने अपनी पर्सनालिटी को फिल्मी किरदार एसपी शेखावत की तरह ढाल लिया है। मूंछों और हेयरस्टाइल के साथ हूबहू शेखावत के लुक को अपनाते हुए, तंवर वर्दी में सिगरेट पीते हुए और फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग करते हुए वीडियो में नजर आ रहे है। इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने इसे लेकर कई तरह की टिप्पणियां कीं है।
एक यूजर ने लिखा, “ऑन-ड्यूटी सिगरेट पीने पर 1000 रुपये का फाइन होना चाहिए।” दूसरे ने पूछा, “इनका हेलमेट कहां है?” किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “शेखावत सर की नौकरी गई अब।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “नकली चंदन पकड़ने के चक्कर में डिमोशन हो गया।”

यह वीडियो पुलिस की छवि को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है। वर्दी पहनकर सिगरेट पीना और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना पुलिसकर्मी के लिए गंभीर मुद्दा हो सकता है। वीडियो में जिस तरह से तंवर अपनी वर्दी में नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, उसने उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाला एक युवक है और उसके पीछे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ पुलिसकर्मी बिना हेलमेट , सिगरेट पीते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए ट्रेफिक नियम का उल्लंघन और सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही कर पी आर टी एस डीआईजी द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh mp breaking MP News इंदौर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!