MP News : हत्यारे के घर पहुँच गया राजस्व अमला हो रही है नापजोख ढहा दिया जाएगा आशियाना - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MP News : हत्यारे के घर पहुँच गया राजस्व अमला हो रही है नापजोख ढहा दिया जाएगा आशियाना

MP News : कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार गली में शनिवार को घटित सनसनीखेज घटना में किराना व्यापारी आनंद उर्फ छोटू ( 30 ) की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने पत्थर ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

MP News : हत्यारे के घर पहुँच गया राजस्व अमला हो रही है नापजोख ढहा दिया जाएगा आशियाना

MP News : कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार गली में शनिवार को घटित सनसनीखेज घटना में किराना व्यापारी आनंद उर्फ छोटू ( 30 ) की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आरोपी के घर पर कुछ लोगों ने पत्थर बाजी भी की थी। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर लगातार एक्शन में है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड पर ले रखा है वहीं अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने इस पूरे मामले में एक्शन करते हुए नगर निगम सहित आरोपी रूपेश कहार के गायत्री विहार स्थित घर की संपत्ति और निर्माण सहित अन्य जानकारियां जुटाई है। जिसके बाद आरोपी के घर पर 7 दिन का नोटिस नगर निगम द्वारा दिया गया है।

इसके बाद आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही प्रस्तावित मानी जा रही है। हालांकि मामले में थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि आरोपी को लगातार ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । यदि कोई पीड़ित सूदखोरी अथवा किसी भी शिकायत के लिए आवेदन करता है तो पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी। गौरतलब है कि आरोपी जिलाबदर भी था और उस पर अब nsa की कार्यवाही भी प्रस्तावित है। इधर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरोपियों पर 10000 का इनाम भी घोषित किया है।

देखना होगा आखिर पुलिस को इस जघन्य अपराध में कब सफलता मिलती है।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!