Umaria News : कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने निर्देष दिए है कि उचित मूल्य की दुकानें नियमित रूप से नियत समय तक खोली जाए। जिन विक्रेताओं द्वारा नियमित रूप से दुकानें नही खोली जाएगी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
जिले में इनदिनों उचित मूल्य की दुकानों में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है, जिलेभर से लगातार सेल्समैनो की मिल रही शिकायतों को देखते हुए 70 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर ने उचित मूल्य की दुकानों के हितग्राहियों के मोबाइल सीडिंग करानें तथा ई केवायसी करानें के लिए निर्देष दिए। इसी तरह उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में आने वाले ऐसे हितग्राही जिनके आयुष्मान कार्ड नही बने है , खाद्यान्न वितरण के दौरान विक्रेता ऐसे हितग्राहियों को चिन्हित करें तथा आयुष्मान कार्ड बनान हेतु प्रेरित करें।
बैठक में अपर कलेक्टर मिषा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।