उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सीएम हेल्पलाईन में संतोषजनक प्रदर्शन नही करने वाले कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, चिकित्सा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण, बीटीआर तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के 37 अधिकारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेष जारी किए है ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन कृषि विभाग के श्री एम के दुबे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी मानपुर तथा रामेष्वर सोलिया वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी करकेली एवं उद्यानिकी खाद प्रसंस्करण विभाग के लोकेन्द्र धारकर ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी मानपुर और मस्तराम मरावी ग्रामीण उद्यानिकी अधिकारी करकेली की एक-एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए है । कलेक्टर ने विभिन्न विभागोे के 19 अधिकारियों जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के आर के गुप्ता उपयंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री, चिकित्सा विभाग के डा व्ही के जैन खंड चिकित्सा अधिकारी पाली,
डा व्ही एस सिंह चंदेल खंड चिकित्सा अधिकारी करकेली तथा एमपी जैसल खंड चिकित्सा अधिकारी मानपुर , पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मानपुर एवं करकेली विकासखण्ड के सीईओ आर के त्रिपाठी तथा पाली विकासखण्ंड के सीईओ कन्हाई कुंवर, राजस्व विभाग के कर्तव्य अग्रवाल प्रभारी तहसीलदार चंदिया , सतीष सोनी प्रभारी तहसीलदार बांधवगढ, सनत कुमार सिंह प्रभारी तहसीलदार पाली , अभ्यानंद शर्मा प्रभारी तहसीलदार नौरोजाबाद, आषीष शर्मा प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर, डी एस मरावी प्रभारी नायब तहसीलदार पाली, रामलाल पनिका प्रभारी नायब तहसीलदार ताला एवं चिल्हारी, रणमत सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार बरबसपुर एवं रायपुर, कन्हैयादास पनिका प्रभारी तहसीलदार मानपुर तथा षेषमणि शर्मा प्रभारी तहसीलदार अमरपुर एवं इंदवार शामिल है । इसी तरह सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त सहकारिता अभय सिंह एवं जन जातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक विमल कुमार चौरसिया की एक-एक वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने के प्रस्ताव आयुक्त शहडोल संभाग को भेजे गये है ।
जिला बदर के मामले में हाई कोर्ट ने कलेक्टर पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
इसी तरह वन विभाग के चार वन परिक्षेत्र अधिकारियों क्रमषः रवि पांडे वन परिक्षेत्राधिकारी चंदिया, पीयूष त्रिपाठी वन परिक्षेत्र अधिकारी नौरोजाबाद , सिध्दार्थ सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी उमरिया तथा अर्जुन सिंह बाजवा वन परिक्षेत्र अधिकारी घुनघुटी की एक -एक वेतन वृध्दि रोकने का प्रस्ताव मुख्य वन संरक्षक शहडोल को भेजे गये है। बांधवगढ टाईगर रिजर्व के 5 अधिकारियों क्रमषः शअर्पित मैराल वन परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा और पतौर, एम के अहिरवार मानपुर, विजयषंकर श्रीवास्तव धमोखर तथा षिवपाल सिंह मार्को पनपथा, पुष्पा सिंह ताला सभी वन परिक्षेत्राधिकारी के प्रस्ताव क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व को एक एक वेतन वृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए भेजे गये है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग के चार अधिकारियों क्रमषः श्रीमती अंजू पोर्ते परियोजना अधिकारी उमरिया, सुनेन्द्र सदाफल परियोजना अधिकारी करकेली, राजनारायण सिंह परियोजना अधिकारी मानपुर तथा श्रीमती मोनिका सिन्हा परियोजना अधिकारी पाली की एक-एक वेतन वृध्दि रोकने के प्रस्ताव संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग शहडोल को भेजा गया है।