Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर में एक छोटे से बच्चे ने दिनदहाड़े रच दी लूट की पटकथा पढ़िए खबर

Sub Editor

whatsapp

एक महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां महिला को सड़क चलते रोते हुए मिले बच्चे ने अपनी दुख भरी कहानी सुना कर महिला को अपना थैला रखने के लिए दे दिया। जिसमें महिला को नोटों से भरी गड्डी भी दिख रही थी महिला को विश्वास में लेकर उससे बच्चे और उसकी मदद करने आए एक युवक युवती ने महिला के जेवरात उतार कर बैग में रखने को कहा और मौके से निकल गए जब महिला ने थैला खोला तो न रुपए मिले न गहने इसके बाद महिला तुरंत पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत की महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना के आसपास के सीसीटीवी मिले हैं जिसमे महिला और उसके साथ ठगी करने वाले तीनों लोग महिला से बात करते और उसके साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर पुलिस पर बच्चे सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी पहचान में जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर के आपागंज शीतला कॉलोनी की रहने वाली 35 वर्षीय ज्योति रैकवार प्राइवेट जॉब करती है। रोज की तरह वह अपनी ड्यूटी से वापस अपने घर आ रही थी। तभी एक दस से बारह साल के बच्चे ने महिला को रोका लिया और उससे धौलपुर जाने के लिए बस कहा मिलने के बारे में पूछते हुए रोने लगा बच्चे ने महिला को बताया कि उसे उसके मालिक ने जॉब से निकाल दिया है। इसलिए वह धौलपुर में अपने मैनेजर के पास जा रहा है। साथ ही बालक ने बताया कि वह काफी भूखा है। इसी समय वहां एक 20 से 22 साल का युवक भी आ गया। जिसके बाद बच्चे ने वही कहानी उसे भी बताई। इसके बाद युवक बच्चे के लिए नाश्ता लेने के लिए चला गया। महिला और बच्चे को उसने वहीं पार्क में बैठा दिया था। कुछ देर बाद यहां एक 20 साल की युवती भी आ पहुंची जिसके बाद महिला ने यहीं कहानी उस युवती को बताई उसने भी मदद करने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाबालिग ने एक कपड़े का सिला हुआ कपड़ा महिला को थमा दिया जिसमें बच्चे ने बताया कि इसमें उसकी तीन महीने की सैलरी है। जिसका एक हिस्सा खुला हुआ था जिसमे 500 का नोट दिख रहा था। कपड़े का थैला पकड़ते ही महिला संमोहित हो गई। इसके बाद तीनों ने मिलकर उससे मंगलसूत्र व कानों के टॉप्स उतरवा कर थैले में रखवा दिए इसके बाद थैला महिला को पकड़ कर चले गए। महिला ने कुछ दूर जाने के बाद थैला खोला तो उसमें ना तो नोटों की गड्डी थी न ही उसके जेवर जब महिला को महिला को ठगी का एहसास हुआ तो महिला तुरंत ही पुलिस के पास पहुची और शिकायत की पुलिस ने महिला की शिकायत पर बच्चे सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, जब पुलिस मौके पर पहुचीं और सीसीटीवी चेक किया तो घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले हैं जिसमें आरोपी भी नजर आए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है

Madhyapradesh
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!