Gwalior News : दुल्हे को अपना पति बता महिला ने काट दिया हंगामा  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

Gwalior News : दुल्हे को अपना पति बता महिला ने काट दिया हंगामा 

Gwalior News विकास गुप्ता :  ग्वालियर में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक शादी में अचानक कुछ महिलाएं पहुंच गई और जमकर हंगामा करने लगी.इधर शादी दौरान लड़की पक्ष वालों ने पुलिस भी बुला ली. मिली ...

Photo of author

Vikas Gupta

Vikas Gupta

Updated on:

Gwalior News : दुल्हे को अपना पति बता महिला ने काट दिया हंगामा 

Gwalior News विकास गुप्ता :  ग्वालियर में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक शादी में अचानक कुछ महिलाएं पहुंच गई और जमकर हंगामा करने लगी.इधर शादी दौरान लड़की पक्ष वालों ने पुलिस भी बुला ली.

मिली जानकारी के अनुसार तलाक न होने की शिकायत लेकर पति की शादी रुकवाने के लिए एक महिला पहुंची थी.पुलिस लेकर पहुंची महिला ने पहले तो जमकर हंगामा कियाऔर तलाक न होने की बात कह कर शादी रुकवाने की पूरी कोशिश भी की गई.

बताया गया कि नेहा नाम की महिला की शादी 25 नवंबर 2012 को उक्त व्यक्ति के साथ हुई थी.दोनों के बीच में फैमिली कोर्ट में मामला भी चल रहा था और दोनों के बीच 16 अक्टूबर 2024 को तलाक भी हो गया था.हंगामा जब बढ़ने लगा तो उक्त व्यक्ति के द्वारा पुलिस को पूरे दस्तावेज भी दिखाएं गए.हालांकि दस्तावेज देखने के बाद में महिला के तेवर ढीले पड़ गए और उसने कहा कि कोर्ट के द्वारा उसे तलाक होने की सूचना नहीं दी गई है.ग्वालियर के जनकगंज थाना के में शुजाबाद धर्मशाला का यह मामला बताया जाता है.

RNVLive

Vikas Gupta

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

error: NWSERVICES Content is protected !!