52 व वार्षिक उत्सव ग्वालियर पिछले 52 वर्षों से आदर्श कॉलोनी पंचायत द्वारा मनाया जारहा बसंत पंचमी उत्सव 27 जनवरी को कलश यात्रा एवं श्रीरामचरितमानस के पाठ से प्रारंभ हुआ जिसमें प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली गई जो कि आदर्श कॉलोनी के मंदिरों में गई जिसके तहत शनिवार को राधा कृष्ण के मंदिर एवं हनुमान जी के मंदिर पर पहुंची जहा सेवको का स्वागत हुआ एवं संकीर्तन हुआ एवं शाम को हरिहर मंदिर में महिला मंडल द्वारा पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ तत्पश्चात संकीर्तन किया गया
रविवार 2 फरवरी को बसंत पंचमी पर प्रभात फेरी तिलक राज बेरी के निवास पर पहुचीं तत्पश्चात दोपहर में हरिहर मंदिर में आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता, मंगल आरती एवं झंडा पूजन जिसमें समाजसेवी श्रीमती एवं श्री जवाहर सचदेवा सुपुत्र श्रीमती शकुंतला सचदेवा के द्वारा होगा एवं रात्रि में माता की चौकी का आयोजन जिसमें पूजन श्रीमती एवं श्री राजू नागपाल सुपुत्र श्रीमती दर्शना नागपाल के द्वारा होगा जिसमें मां भगवती का गुणगान शक्ति भजन मंडल द्वारा होगा बसंत उत्सव में आदर्श कॉलोनी पंचायत के अध्यक्ष बलवंत जी मदान सचिव योगेश शर्मा उपाध्यक्ष किशन लाल नागपाल, सुभाष पसरिचा कोषाध्यक्ष नरेश जी अरोड़ा,सोमनाथ अनेजा,एवं सभी पदाधिकारी एवं रहवासी महिला मंडल मैं राज मदान, वीरा मदान, वीणा शर्मा, कमलेश बेरी, कृष्ण बत्रा, सुदेश बत्रा,अंशु अरोरा, ललिता बेरी, नीरू घई, सुधा जुनेजा, एकता बत्रा, उर्मिला जुनेजा, मंजू खुराना,लक्ष्मी विरमानी, राधा माधव मंडल में जितेंद्र खुराना प्रवीण घई हरिओम अरोड़ा, राम पुनियानी, हरीश बत्रा, संजय मिगलानी, भीमसेन अनेजा, अनिल अनेजा, नरेश अरोड़ा, अमित बेरी आदि सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष परिवार सहित उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी राजू पंडित.