Shorts Videos WebStories search

कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश फर्जी नामांतरण का लगाया आरोप

Sub Editor

कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश फर्जी नामांतरण का लगाया आरोप
whatsapp

Highlights

  • किसान ने खुद पर डाला केरोसिन
  • समय रहते पुलिसकर्मियों ने रोका
  • पिता की जमीन के फर्जी रजिस्ट्री और नामांतरण का आरोप
  • किसान के बेटे ने आकर कहा हमने बेची थी जमीन पिता को नहीं थी पूरी जानकारी
  • एसडीएम ग्रामीण का बयान मामले की कर रहे हैं जांच

रतलाम कलेक्ट्रेट में आज उस समय हड़कंप मच गया जब किसान ने केरोसिन डाल लिया, समय रहते हैं आसपास खड़े पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। यह किसान अपने परिवार के साथ जान देने के लिए रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचा था। इसके बाद नामली से किसान के पिता आए और कहा कि जमीन हमने ही बेची थी बेटे को नहीं था मालूम, मामले का हुआ पटाक्षेप

किसान का आरोप है कि उसकी पिता की एक बीघा बेशकीमती जमीन को, ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोगो ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री और नामांतरण करवा लिया। और प्रशासन उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है । जिससे परेशान होकर इस किसान ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही जान देने की कोशिश की है।

Khabarilal

किसान अपने भाइयों और परिवार के साथ आज रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचा था वह धरने पर बैठ गया। इसके बाद भी कोई अधिकारी उसकी सुनवाई करने नहीं पहुंचा तो उसने केरोसिन निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया। जिसे पास खड़े पुलिसकर्मियों ने समय रहते देखकर रोक लिया। वही मामले की भनक लगते ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया इस मामले में पिता का एक पत्र सामने आया मय फोटो के।

रतलाम
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!