Highlights
- कॉलेज के क्लर्क पर छेड़छाड़ का आरोप
- प्रबंधन ने की थी निलंबन की कार्रवाई
- युवती की शिकायत पर मामला दर्ज
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। पीड़िता ने यूनिवर्सिटी थाने में FIR दर्ज कराई है। जीवाजी यूनिवर्सिटी के फिजिकल डिपार्टमेंट की छात्रा के साथ 6 फरवरी को क्लर्क ने छेड़छाड़ की थी।
ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। 6 फरवरी को यूनिवर्सिटी में बीपीएड की 23 वर्षीय छात्रा के साथ फिजिकल डिपार्टमेंट में क्लर्क जितेंद्र सिंह भदौरिया ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा अपनी मार्कशीट में गड़बड़ी की जानकारी लेने डिपार्टमेंट में गई थी।
घटना के दौरान छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य कर्मचारी और छात्र मौके पर पहुंचे। साथी छात्र-छात्राओं ने इस घटना का विरोध करते हुए हंगामा किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कर्मचारी जितेंद्र भदौरिया को निलंबित कर दिया था। अब पीड़ित छात्रा ने माता-पिता के साथ यूनिवर्सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई ।
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है।