Singrauli News/धर्मेन्द्र साहू : होलपैक डंपर अनियंत्रित होकर पलटने की खबर मध्य प्रदेश की सिंगरौली की है.जहां आज दोपहर सिंगरौली के नवानगर थाना के एनसीएल अमलोरी परियोजना के खदान में अनियंत्रित होकर के एक होलपैक डंपर पलट गया.
इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता होलपैक डंपर पलटने से आसपास के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.घटना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद में डंपर के ऑपरेटर को बाहर निकल गया है.डंपर की ऑपरेटर को चोट तो लगी है लेकिन उनकी हालत खतरे के बाहर है.
बताया जा रहा है कि उक्त घटना में ऑपरेटर अजय कुमार पांडे की जान बाल बाल बच गई है.घायल ऑपरेटर को NCL अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.