MP News : फास्ट फूड से प्वाइजनिंग होने का मामला आए दिन आता रहता है.ताजा मामला मध्य प्रदेश के बैतूल जिले का है जहां बताया जा रहा है कि समोसा खाने से एक योगी की मौत हो गई है.वही तीन लोगों की हालत बिगड़ने सुन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चिचोली थाना क्षेत्र के बन्नू ढाणा का है. जहां एक परिवार के लोगों ने रविवार को गांव की ही एक दुकान से लाकर के समोसा खाया था.
गाँव की दुकान से लाया गया था समोशा
अस्पताल में भर्ती मृतक की एक परिजन ने बताया कि हम लोगों ने संडे के दिन समोसे खाए थे.उसके बाद हमें अचानक ठंड लगी और सब की तबीयत खराब होगई.इसके साथ ही सभी को उल्टी और दस्त शुरू होगई.हमने समोसा गांव की एक दुकान से ही लाया था.समोसा खाने से मैं मेरी दादी मेरी मां और मेरी बहन बीमार हो गई थी.मेरी बहन खत्म हो गई है.अभी अस्पताल में मैं मेरी मां और मेरी दादी भर्ती है.मेरी बहन गांव में ही खत्म हो गईहै.बहन की मौत समोसे से हुई हैया नहीं हुई है हमें यह पता नहीं चलाहै.
एक की मौत 3 जिला अस्पताल में भर्ती
ड्यूटी डॉक्टर सुनील लोधी ने बताया की हीरा पतला से आए हुएतीन पर्सेंट आए हुए थे.सभी पेशेंट को उल्टी और दस्त कीशिकायत थी.प्राथमिक उपचार दी करके सभी को भर्ती कर दिया गया था.पेशेंट ने बताया कि गांव में उनके एक बच्ची की मौत भी हो गई है.मौत का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.फिलहाल यह जांच का विषयहै.जानकारी मिली है कि उनके द्वारा गांव की एक दुकान से समोसा लाया गया था जिसको खाने के बाद में इन सभी की तबीयत बिगड़ी है.