Shorts Videos WebStories search

अब ग्वालियर में भी अपनाया जाएगा सफाई को लेकर के इंदौर मॉडल हाई कोर्ट ने दिए निर्देश

Correspondent

अब ग्वालियर में भी अपनाया जाएगा सफाई को लेकर के इंदौर मॉडल हाई कोर्ट ने दिए निर्देश
whatsapp

ग्वालियर हाईकोर्ट में शहर में फैली गंदगी और कचरा निस्तारण से जुड़ी जनहित याचिका पर अहम सुनवाई हुई, हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद केंद्र सरकार को इंदौर मॉडल अपनाने के साथ DRDO से सलाह लेने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिए है।

दरसअल ग्वालियर शहर के दीनदयाल नगर के रहने वाले सरताज सिंह ने शहर में फैली गंदगी और कचरा निस्तारण को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़ी इस याचिका पर हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी पक्षों को सुना और उसके बाद केंद्र सरकार को विशेष निर्देश दिए हैं, हाई कोर्ट ने निर्देश देते हुए कहा है कि शासन इंदौर मॉडल का अध्ययन करें और इसे अपनाना नाम बेहद जरूरी हो गया है इसके लिए एक विशेष कमेटी बनाई जाए जो इंदौर का दौरा करने के बाद तय करें कि किस तरह उनकी कार्य प्रणाली काम कर रही है,यदि उस कार्यप्रणाली का पालन ग्वालियर में किया जाए तो ग्वालियर की तस्वीर और रूप बदल सकता है, इसके साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार DRDO से इस मामले में सलाह भी ले,गौरतलब है कि याचिकाकर्ता ने ग्वालियर जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन के साथ ही प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और भोपाल तक के अफसर को पक्षकार बनाया है। मामले की अगली सुनवाई हाई कोर्ट में 13 फरवरी को होगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

ग्वालियर
Correspondent

विकास पिछले 6 सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया। विकास मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर के रहने वालें हैं। विकास नेटवर्क10 सहित कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में भी काम कर चुके हैं। विकास की डेली पालिटिकल इवेंट्स के साथ ही राजनीति, शिक्षा और क्राइम से जुडी खबरों में ख़ास रूचि है। इन्हें किताबें पढ़ने और यात्रा करना काफी पसंद हैं।