Shorts Videos WebStories search

MP के थानों 1659 में लगे 14570 में 1030 है खराब हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मांग ली यह रिपोर्ट

Correspondent

MP के थानों 1659 में लगे 14570 में 1030 है खराब हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मांग ली यह रिपोर्ट
whatsapp

ग्वालियर हाईकोर्ट में प्रदेश के पुलिस थानों और आउटपोस्टो पर लगे सीसीटीवी कैमरा से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई,यह रिपोर्ट प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना की ओर से पेश की गई। जिसमें बताया गया कि प्रदेश में 14570 कैमरे लगाए गए हैं जिनमें से 1030 कैमरे खराब है। हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई पर खराब कैमरो के वर्तमान स्टेटस से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है।

दरअसल यह मामला आकाश और अमरलाल रावत द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका से जुड़ा हुआ है,17 जून 2024 को सबलगढ़ थाने में दर्ज FIR को निरस्त कराने की मांग इस याचिका के जरिए की गई है, याचिका में तर्क दिया गया है कि सबलगढ़ थाने के सीसीटीवी फुटेज आरटीआई से मांगी गई थी, लेकिन पुलिस ने फुटेज लाइट की अनुपलब्धता के चलते देने से इनकार कर दिया था, इसी मामले को लेकर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, कोर्ट के निर्देश पर डीजीपी की ओर से रिपोर्ट पेश की गई जिसमें बताया गया कि कुल 743 पुलिस थानों और आउटपोस्ट पर लगे 1030 सीसीटीवी खराब है,जिस पर हाईकोर्ट ने सवाल किया कि खराब कैमरा में से कितने ठीक हो चुके हैं? उनका वर्तमान स्टेटस क्या है? इस मामले की जानकारी कोर्ट में अगली सुनवाई पर डीजीपी की ओर से पेश की जानी है,बीती सुनवाई में DGP की ओर से बताया गया था कि प्रदेश के कुल 1659 पुलिस थाने आउटपोस्ट में कुल 14570 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गौरतलब है कि ट्रेक्टर ट्रॉली चोरी के झूठी FIR के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है।

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!