बटियागढ़ : रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सादपुर चौकी के सिंगपुर गांव के जंगल में अज्ञात इंसान का पूर्ण जलने के बाद कुछ अवशेष मिलने की खबर पर एसडीओपी हटा प्रशांत सिंह सुमन, नायब तहसीलदार बटियागढ़ योगेंद्र चौधरी, थाना प्रभारी शत्रुघ्न दुबे, चौकी प्रभारी सादपुर परषोतम, सहित स्थानीय पुलिस मौके पर जांच साक्ष्य में जुटी, मगरोंन थाना में दर्ज गुम इंसान के शव जलाने का संदेह।
बटियागढ़ तहसीलदार ने बताया कि कुछ अस्थियां एफ एस एल सागर के लिए भैजी गई है। जहां पर जांच में जो भी आयेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट