बटियागढ़ बस स्टैंड वाले मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब आज दोपहर साढ़े तीन बजे एक बड़ा विशालकाय पेड़ का कुछ हिस्सा अचानक से नीचे बनी दुकानों पर गिर गया। हालांकि तीन दुकानें इस पेड़ की चपेट में आई है। लेकिन गनीमत यह रही कि जब यह पेड़ दुकानों के ऊपर गिरा तो वहां आसपास कोई मौजूद नहीं था। हादसा मंगलवार दोपहर साढ़े तीन करीब हुआ। उस समय लोग दुकानों से बाहर हो गए कि आखिर ये बबूल के पेड़ की डालियां धीरे धीरे नीचे कैसे आ रही है। और पेड़ को देखने के लिए सभी लोग बाहर हो गए।
पेड़ गिरने से ट्रैफिक थोड़े समय के लिए बाधित रहा। पेड़ गिरने से दुकानें काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कुछ समय बाद पेड़ को मार्ग से हटाया गया। एक बड़ा हादसा टला और कोई जनहानि नहीं हुई।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट