ग्वालियर न्यूज़ : तेज रफ्तार की जद में आया हवलदार हुआ घायल - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

ग्वालियर न्यूज़ : तेज रफ्तार की जद में आया हवलदार हुआ घायल

Correspondent

तेज रफ्तार की जद में आया हवलदार हुआ घायल
whatsapp

ग्वालियर में प्रभात गस्त कर रहे हवलदार को तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में हवलदार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमे तेज रफ्तार लोडिंग वाहन हवलदार को टक्कर मार कर घसीटा हुआ दिखाई दे रहा। फिलहाल पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया है।साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लोडिंग वाहन की तलाश शुरू कर दी है

दरअसल ग्वालियर के बोहड़ापुर थाने में पदस्थ हवलदार राकेश शर्मा सुबह 5 बजे प्रभात गस्त के लिए सागर ताल चौराहा पहुंचे हुए थे गस्त में एक होमगार्ड सैनिक को भी आना था जिसका वह इंतज़ार कर रहे थे तभी उनके पास होमगार्ड सैनिक का फोन आया जिससे वह बात करने लगे इसी दौरान तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी लोडिंग चालक में ब्रेक लगाई लेकिन जब तक हवलदार 25 फीट घसीट चुके थे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायल हवलदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। वहीं घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमे लोडिंग चालक हवलदार को टक्कर मार कर घसीटा हुआ दिखाई दे रहा है फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात लोडिंग चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!