- बनवार मंडल अध्यक्ष ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया जन्मदिवस
- बनवार रक्तदान शिविर में 34 युवाओं ने किया रक्तदान
दमोह/जबेरा विधानसभा के भाजपा मंडल बनवार के मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष रोहित जैन रिंकू ने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम बनवार में रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमे युवाओं के द्वारा रक्त दान महादान में अपनी सहभागिता निभाते हुए रक्त दान किया गया, मंडल अध्यक्ष रिंकू जैन के जन्म दिन को यादगार बनाने युवाओं के द्वारा रक्त दान शिविर के आयोजन करने की सहमति दी गई, जिसके बाद जिला मुख्य लय से रक्त दान बैन बनवार पहुंची और युवाओं के द्वारा इस शिविर में शामिल होकर बड़े ही उत्साह उमंग के साथ रक्त दान किया गया जिसमे करीब 34 यूनिट रक्तदान किया गया। भाजपा बनवार मंडल अध्यक्ष रोहित रिंकू ने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे अपने आप में आत्म संतुष्टि मिलती है।कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
बनवार पुलिस चौकी प्रभारी मनीष यादव ने कहा कि पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रक्त का किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान करना चाहिए आज जिस तरह युवाओं के द्वारा 34 यूनिट रक्तदान किया किया है यह प्रयास काफी सराहनीय है।क्यों रक्त दान किसी को जीवन दान।दे सकता है।
जय कुमार गुड्डा जैन ने कहा कि रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियो का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं।
रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमे अमजद खान, धर्मेंद्र जैन, गगन नामदेव, धर्मेंद्र राय पटना, विपिन जैन, रत्नेश जैन, आरिफ खान, प्रदीप जैन, प्रशांत जैन, रानू जावेद खान, सुदर्शन शर्मा, मणि शंकर शर्मा, पारस जैन, मणि शंकर अग्रवाल, डालचंद नामदेव, घनश्याम सिंह लोधी, डॉक्टर बाबू रैकवार, अमित मिश्रा, दीपक जैन, बबलू यादव जमनेरा, वृंदावन अहिरवार पटना सरपंच, राहुल जैन, नितिन अहिरवार, राहुल पाल, शैलेंद्र राय पटना, मुन्ना अहिरवार पटना, दीवान राजपूत माला, साहिल मिश्रा सिमरी, अभिषेक जैन, गगन आदिवासी, सुदीप जैन, विपिन जैन, आदि ने रक्तदान किया, इस दौरान दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष देवेंद्र जैन, जय कुमार जैन ,बनवार पुलिस चौकी प्रभारी मनीष यादव, शिक्षक अनरथ सिंह, रघुवीर सिंह, बनवार सरपंच प्रतिनिधि सुभाष अहिरवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि रही।
दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट