Highlights
- 7 साल का बच्चा शिवाय गुप्ता का पता लगा
- बच्चे को मुरैना में छोड़कर भागे अपहर्ता
- मजदूरों के पास बच्चे को छोड़कर भागे अपहर्ता
- परिवार ने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की
- गांव वालों ने घर वालों से बच्चे की बात कराई
- SP बच्चे के घर पहुंचे
एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने बताया यह जो घटना है इसमें सुबह से ही पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी. मुरैना जिले के बंसीपुर के पास एक गांव में वहां के सरपंच के पास में यह मासूम बालक पहुंच गया है.हमारी पुलिस टीम की फोन पर बातचीत हो चुकी है. हमारी टीम मौके पर पहुंचने वाली है. पुलिस सबसे पहले बालक को दस्तयात कर ले इसके पश्चात आप पूरी जानकारी दी जाएगी. बच्चों की मोबाइल फोन पर हमसे और उनके पिता से बात हो चुकी है बच्चा स्वस्थ है. बच्चों के पिताजी को लेकर के पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई है. यह बहुत ही संवेदनशील घटना है.इस घटना में किन लोगों की भागीदारी थी घटना के पीछे का उद्देश्य क्या था पूरे मामले की जांच करवाईजाएगी.
बच्चों की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके बच्चे से बात हो गई है.बच्चों ने बताया है कि वह बिल्कुल ठीक है. बच्चों को लेने के लिए पुलिस टीम के साथ में उसके पिता रवाना हुए हैं.पूरे शहर के लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन इस मामले में काफी मददगार साबित हुई है. आज पुलिस की मदद से ही मेरे बच्चे की दस्तायाबी संभव हो पाई है. बच्चे ने बताया है की मोटरसाइकिल वालों ने उसे रास्ते में फेंक दिया था नया बनाना है