Shorts Videos WebStories search

EOW के छापे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मिला करोड़पति

Sub Editor

EOW के छापे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मिला करोड़पति
whatsapp

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने मंडला जिले में बड़ी कार्रवाई की है,यहां टीम ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर दबिश दी,जहा जांच पर तीन करोड़ से अधिक की सम्पत्ति मिली है

शनिवार को ईओडब्ल्यू ने बिछिया नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झरिया के मंडला, बम्हनी, नारायण गंज ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की। डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम ने बिछिया स्थित शिव झरिया के आवास और नजदीकी कार्यालय में तलाशी ली।

ईओडब्ल्यू के द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच करने के साथ घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन किया गया जिससे पता चला कि इस वेतन भोगी कर्मचारी के पास तीन प्लाट अलग अलग स्थानों में बैंक एफ बैंक खाते और दिल्ली में ट्रेवलिंग का कार्य किया जा रहा है । ईओडब्ल्यू ने अभी तक के जांच में तीन करोड़ दस लाख की सम्पत्ति पाने की बात स्वीकार कर लिया है इसके अलावा जांच में सामने आया कि शिव झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करते हैं। शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद में कैशियर थे। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वे बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे। यहां पर शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्तीय वर्षों के लेखा जोखा की जांच की थी। इस जांच में लाखों रुपये का गबन सामने आया जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

मंडला
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।