ग्वालियर में एक सूने घर को टारगेट कर चोरी करने घुसे तीन चोरों में से एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगीन हाथों पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी लोगों से बचकर भाग निकले। पड़ोसी ने अपने सीसीटीवी कैमरे में चोरों को ताला तोड़ते हुए देख लिया था। तभी आसपास के लोगों को फोन कर इकट्ठा कर लिया था। चोर की जमकर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार स्थित न्यू लक्ष्मी विहार कॉलोनी में धर्मेंद्र तोमर का मकान बना हुआ है वहां अक्सर भोपाल आते जाते रहते हैं जब वहां भोपाल में थे तब तीन अज्ञात चोरों ने उनके सूने घर को टारगेट कर घर का ताला तोड़ दिया और उसके अंदर घुस गए।
चोरो कि इस गतिविधियों पर पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र सिंह अपने सीसीटीवी कैमरे में देख रहे थे। चोर इससे पहले की चोरी कर पाते उससे पहले ही उन्होंने मकान मालिक को सूचना कर आस पड़ोस के लोगों को चोरों की इस हरकत के बारे में बताया और सभी लोग लाठी डंडे लेकर इकट्ठा हो गए और घर में मौजूद चोरों को पकड़ने के लिए घुस गए। लोगों की आवाज को सुन दो चोर मौका देख वहां से भाग निकले लेकिन एक चोर लोगों के हाथ लग गया। जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के बुलाकर उनके हवाले कर दिया। पुलिस चोर को हिरासत में लेकर थाने पहुंची और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में चोर से और भी कई चोरियों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके दो अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।