Highlights
- इंस्टाग्राम से पैसा और नाम कमाने घर से दो बच्चों को लेकर भागी पत्नी
- इंस्टाग्राम पर हुआ दो बच्चों की मां को प्यार. तो फेमस होने घर से पति को छोड़कर भागी पत्नी
- पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहा बेचारा पति.बरोदिया कला चौकी में गुमशुदगी दर्ज
सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो तीन थानों से जुड़ा हुआ है. जहां बांदरी निवासी खुशीराम कुशवाहा मूडरा जरुवाखेड़ा में किराने की दुकान चलते हैं, जहां 13 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे खुशीराम की पत्नी बसंती कुशवाहा जरूवाखेड़ा से दो बच्चे निहारिका उम्र आठ वर्ष और आर्यन उम्र तीन वर्ष के साथ अपने जीजा राकेश पटेल के यहां बरोदिया कला जाने की कहकर घर से निकली थी,जहां बरोदिया कला पहुंचने के बाद अमझरा जाने की बात कह कर उसके जीजा के घर से निकली,इसके बाद से उसका कोई पता नहीं लग रह उसका मोबाइल भी बंद है।
उसी दिन 13 फरवरी की रात 10 बजे के लगभग उसका फोन पति के पास आया कि मैं बीना रेलवे स्टेशन पर हूं जिसका पति मोटरसाइकिल से बीना स्टेशन पर पहुंचा और फिर चारों तरफ उसकी तलाश की लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा पति का कहना है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती थी जिसकी इंस्टाग्राम पर आकाश कुशवाहा नामक युवक से बातचीत होने लगी,जब पति के द्वारा बातचीत करते पकड़े जाने पर उसने भाई से बात करने की कहकर बात को टाल दिया।
लेकिन मामला लगातार बढ़ता गया और रातों-रात बातचीत होने लगी जिसके बाद पति ने उसे काफी समझाया तो वह घर से भाग जाने की धमकी देने लगी और फिर आकाश ने भी मुझे जान से मारने की धमकी दी की कानूनी कार्रवाई में फंसा देगे और किसी से बात करने लगा, जिसने बोला कि मैं ग्वालियर डीएसपी बोल रहा हूं तुम्हें अपनी जान प्यारी है या नहीं पत्नी से मारपीट की तो तुम्हें जेल भेज देंगे इसके बाद से पति डर गया जिसका मोबाइल नंबर उसके पास है जिससे बात भी हो रही है लेकिन पत्नी का मोबाइल बंद है कभी बात करता है तो ग्वालियर बेंगलुरु की बात करता है जिसके लिए पत्नी घर से भागी है, उसने ही पत्नी को इंस्टाग्राम से लाखों रुपए कमाने का प्रलोभन दिया था इसके बाद से उसकी पत्नी घर से लापता है, जिसका पीड़ित ने बरोदिया कला चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है वही पूरे मामले में चौकी प्रभारी देवेंद्र झरिया ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है और लोकेशन के लिए साइबर सेल में मामला भेजा जा रहा हैं,