भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने चढ़ा दी आबकारी ठेकेदार की गाड़ी में मार दी जोरदार टक्कर - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने चढ़ा दी आबकारी ठेकेदार की गाड़ी में मार दी जोरदार टक्कर

खबरीलाल Desk

भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों ने चढ़ा दी आबकारी ठेकेदार की गाड़ी में मार दी जोरदार टक्कर
whatsapp

भगवती मानव कल्याण संगठन के बटियागढ़ क्षेत्र के सदस्यों द्वारा आबकारी ठेकेदार की कंपनी की गाड़ी को सामने से गाड़ी मारने का किया प्रयास, कंपनी की गाड़ी पलटते पलटते बची।

बटियागढ़ । बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवती मानव कल्याण संगठन के बटियागढ़ क्षेत्र के सदस्य बटियागढ़ की शराब कंपनी पर अधिक हावी हो रहे हैं। अवैध शराब पकड़ने के चलते अब वो कंपनी की खाली फोर व्हीलर वाहनों को सामने से टक्कर मारने पर उतारू हो गए हैं। चाहे उस वाहन में अवैध शराब हो या न हो। ऐसे ही कारनामा आज बटियागढ़ क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है।
बटियागढ़ शराब कंपनी में कार्यरत राकेश राय और वाहन चालक कल्लू ने बताया कि हम लोग शराब कंपनी की बोलेरो लेकर डीजल डलवाने गये थे। डीजल भरवाने के बाद वापसी में संगठन के सदस्यों द्वारा गाड़ी में गाड़ी मारने का प्रयास किया, वाहन चालक ने फुल ब्रेक लगा कर जैसे तैसे गाड़ी को बचाया और गाड़ी खड़ी कर ली संगठन के लोग गाली गलौज करने लगे गाड़ी को चैक किया। गाड़ी को मार्ग से नीचे उतार दिया, एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। संगठन के लोगों में श्रुति सेन, सुरेन्द्र और दो अन्य लोग थे।

बटियागढ़ थाना पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच में लिया।

दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!