ग्वालियर जिले के मुरार जिला अस्पताल को नई सौगात आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है आज मुरार अस्पताल में करोड़ो रुपए की लागत की एम.आर.आई मशीन लगाई गई जिसका शुभारंभ आज किया गया हैं मुरार जिला चिकित्सालय मैं लंबे समय से इस सुविधा की मांग हो रही थी अब यहां एमआरआई करने वालों को काफी राहत मिलेगी बाजार के रैटों से कम कीमत पर यह सुविधा मुरार जिला चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है मुरार के नहीं बल्कि समूचे ग्वालियर के लिए जहां 8 हज़ार लगते हैं एमआरआई के लिए वहां 1400 में अब वही एमआरआई हो जाएगी सबसे बड़ी बात नई आधुनिक की मशीन है.
उपयुक्त ऑपरेटर के साथ अच्छा रेडियोलॉजिस्ट है जिसके रिपोर्ट के आधार पर अब अच्छा इलाज करा पाओगे यह देन हैं प्रधान मंत्री जी की और मुख्य मंत्री जी की हम सब के संयुक्त प्रयास के आधार पर मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं ग्वालियर को स्वास्थ के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर को आगे हम लोग बढ़ाएंगे इसी प्रतिज्ञा के साथ हम लोग आगे चल रहे हैं