केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल दी MRI मशीन की सौगात - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल दी MRI मशीन की सौगात

Content Writer

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिला अस्पताल दी MRI मशीन की सौगात
whatsapp

ग्वालियर जिले के मुरार जिला अस्पताल को नई सौगात आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है आज मुरार अस्पताल में करोड़ो रुपए की लागत की एम.आर.आई मशीन लगाई गई जिसका शुभारंभ आज किया गया हैं मुरार जिला चिकित्सालय मैं लंबे समय से इस सुविधा की मांग हो रही थी अब यहां एमआरआई करने वालों को काफी राहत मिलेगी बाजार के रैटों से कम कीमत पर यह सुविधा मुरार जिला चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है मुरार के नहीं बल्कि समूचे ग्वालियर के लिए जहां 8 हज़ार लगते हैं एमआरआई के लिए वहां 1400 में अब वही एमआरआई हो जाएगी सबसे बड़ी बात नई आधुनिक की मशीन है.

उपयुक्त ऑपरेटर के साथ अच्छा रेडियोलॉजिस्ट है जिसके रिपोर्ट के आधार पर अब अच्छा इलाज करा पाओगे यह देन हैं प्रधान मंत्री जी की और मुख्य मंत्री जी की हम सब के संयुक्त प्रयास के आधार पर मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं ग्वालियर को स्वास्थ के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर को आगे हम लोग बढ़ाएंगे इसी प्रतिज्ञा के साथ हम लोग आगे चल रहे हैं

Content Writer

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!