ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में एक आदिवासी महिला अपने पति के साथ रोती हुई गिर गई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने जयविलास पैलेस पर आम लोगो से मुलाकात की,इस दौरान शिवपुरी जिले से एक दर्जन से अधिक आदिवासी भी पहुँचे। जिनमे पोहरी जनपद क्षेत्र के उपसिल गांव की महिला आदिवासी सरपंच कुसमा बाई भी शामिल थी।ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास पहुंच आदिवासी महिला सरपंच और उसका पति उनके पैरों में गिर गए और पैर पकड़ कर महाराज न्याय दिलाओ की गुहार लगाने लगे,सिंधिया ने उनसे उनका आवेदन लिया और उनकी परेशानी दूर करने का आश्वासन दिया।
उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई का कहना है कि वह विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति से आती है और पढ़ी-लिखी नहीं है, इस बात का फायदा उठाकर उनकी ग्राम पंचायत का सचिव मस्तराम धाकड़ जबरन भ्रष्टाचार करने कागजो पर अंगूठा लगाने का दबाव बनाता है। जब इसका विरोध किया तो वह उन्हें पद से हटवाने की धमकी देता रहा और आखिरकार उसने पंचायत के पंचों की खरीद फरोख्त और डरा धमका कर उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया। आप से गुहार लगाती हूँ कि मेरे खिलाफ पंचायत सचिव द्वारा षडयंत्र पूर्वक लाये गए अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने के लिए एक माह का समय दिया जाए।