Highlights :
- पुलिस ने आरोपियों से 2 हथियार भी जब्त किए
- चिनोर थाना के छिमक गांव में हुई थी हर्ष फायरिंग
- शादी समारोह में 4 युवकों ने की थी हर्ष फायरिंग
- पुलिस ने आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबन के लिए कलेक्टर को प्रस्ताव भेजा
ग्वालियर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। चीनोर पुलिस में छीमक गांव में आयोजित शादी समारोह में राइफल से ताबड़तोड़ हर्ष फायर करने वाले 4 आरोपियों को दबोच लिया है।
चिनोर पुलिस के मुताबिक 14 फरवरी को ग्राम छीमक के खैनवार मैरिज गार्डन में शादी समारोह आयोजित हुआ था, शादी में आए युवकों ने लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ हर्ष फायर किए थे। हर्ष फायरिंग के बाद इसके वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हुई थे।चिनोर पुलिस ने वीडियो के आधार पर तस्दीक कर अरुसी गांव के पपेंद्र रावत और शैलेंद्र रावत, नोनारी गांव के लालसिंह और बनियानी गांव के विजेंद्र रावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा है।