Shorts Videos WebStories search

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी नाबालिग कर रहा है नौकरी ऐसे हुआ खुलासा

Correspondent

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी नाबालिग कर रहा है नौकरी ऐसे हुआ खुलासा
whatsapp

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी का एक और बड़ा कारनामा सामने आया है जहां चपरासी के पद पर नाबालिक को ही नौकरी दे दी गयी, विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर शिवराज शर्मा नाम के युवक की भर्ती उस वक्त कर ली गयी जब उसकी उम्र महज 17 साल 08 महीने 16 दिन थी। अब मामले का खुलासा होने के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी बना दी है।

दरअसल ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में सम्बद्धता फर्जीबाड़े सहित अन्य बड़े भ्रष्टाचार सामने आ चुके हैं और इस बीच ही जीवाजी विश्वविद्यालय का एक और बड़ा काला कारनामा उजागर हुआ है, विश्वविद्यालय ने दिव्यांगता भर्ती अभियान के दौरान एक नाबालिक की भर्ती कर ली,चतुर्थ श्रेणी पद पर शिवराज शर्मा नाम के युवक की भर्ती उसे समय की गई जब वह सिर्फ 17 वर्ष 8 महीने और 16 दिन का था। विश्वविद्यालय ने बीती 8 जुलाई 2024 को विशेष भर्ती अभियान के तहत विज्ञापन जारी किया था जहां तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के साथ पदों पर भारती की जानी थी इसके लिए 1150 आवेदन आए थे जिनमें शिवराज का चयन चौकीदार के लिए किया गया नियम और शर्तों के तहत आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष होनी चाहिए थी,लेकिन उम्र कम निकलने पर भी स्क्रुटनी कमिटी और इंटरव्यू कमेटी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। जब ऑडिट शाखा ने इस घोटाले को पकड़ा तो वेतन जारी करने पर रोक लगा दी।

आप जब मामला चर्चाओं में आया तो विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के निर्देश पर मामले की जांच करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है,साथ ही इस मामले पर विधिक राय भी मांगी गई है,जिसके बाद आगे कार्रवाई की बात कही जा रही है,आपको बता दे कि हाल ही में राजभवन द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू की गई है। जिसके चलते कुलगुरु अविनाश तिवारी को पद से बर्खास्त करने के साथ सभी EC मेंबर को भी हटा दिया गया है। मुरैना स्थित झुंडपुरा शिव शक्ति कॉलेज संबद्धता फर्जीवाडे में ईओडब्ल्यू द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देश पर की गई। ऐसे में देखना होगा कि आप इस नई भर्ती घोटाले पर किस तरह का एक्शन देखने मिलता है

Khabarilal
ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!