ग्वालियर पुलिस ने बीयर से भरा एक कंटेनर जब्त किया है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक से 40 लाख रुपए की बीयर सहित कंटेनर जब्त किया और चालक को हिरासत में लिया है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया पुलिस चौकी के पास एक शराब से भरा कंटेनर संदिग्ध रूप से खड़ा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उसमें दो कंपनियों की तीन ब्रांडेड बीयर की 1400 पेटियां पाई गईं, जिनमें बोतल और केन दोनों शामिल थीं। पुलिस ने कंटेनर सहित पूरा माल जब्त कर लिया और चालक विजय शाक्य, निवासी गोल पहाड़िया जनकगंज को हिरासत में लिया है.
बताया गया है कि कंटेंनर खंडवा से बीयर की पेटियां लेकर निकला था और ग्वालियर की रायरू डिस्टलरी में इसे उतारना था। उसका परमिट शनिवार रात 12 बजे तक वैध था और ग्वालियर बायपास से जाने का रूट निर्धारित था। लेकिन परमिट खत्म होने के बावजूद वह बायपास की बजाय शहर में प्रवेश कर गया। इससे यहाँ जाम की स्थिति बन गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कंटेनर जब्त कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब से भरा कंटेंनर सड़क किनारे रखा हुआ है इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को जप्त कर लिया है कंटेनर से करीबन 1400 पेटी बीयर बरामद हुई है जब्त माल के संबंध में फिलहाल पूछताछ कर विवेचना की जा रही है