Shorts Videos WebStories search

सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी के दफ्तर में EPFO टीम की रेड हुआ विवाद

Correspondent

सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी के दफ्तर में EPFO टीम की रेड हुआ विवाद
whatsapp

Highlights

  • सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी के कांच मिल ऑफिस पर हुई रेड
  • रेड के दौरान हुआ जमकर हंगामा और विवाद
  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों के साथ एजेंसी कर्मचारियों ने किया विवाद
  • कार्रवाई के दौरान EPFO टीम ने कम्प्यूटर CPU और रिकॉर्ड किया जब्त
  • जब्ती को देख एजेंसी कर्मचारियों ने कम्प्यूटर CPU और रिकॉर्ड टीम से छीना
  • कार्रवाई में जब्त रिकॉर्ड को छीनने,अभद्रता करने के साथ खलल डालने पर की गई शिकायत
  • हजीरा थाना पुलिस ने एजेंसी के 05 नामजद कर्मचारियों सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • नगर निगम,पुरातत्व विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में है एजेंसी का ठेका
  • सिक्युरिटी गार्ड और कर्मचारियों को ठेके पर प्रोवाइड करती है एजेंसी
  • साल 2014 से 2022 तक कर्मचारियों का पीएफ जमा ना कराए जाने की EPFO द्वारा जांच की जा रही है

ग्वालियर में EPFO की रेड के दौरान जमकर हंगामा और विवाद देखने मिला।शहर के कांच मिल स्तिथ सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी के दफ्तर पर रेड के दौरान एजेंसी के कर्मचारियों ने टीम के अधिकारियों के साथ अभद्रता की,कार्रवाई में खलल डालने और जब्त रिकॉर्ड कम्प्यूटर CPU को छीनने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।

दरसअल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय के आयुक्त सत्यवर्धन गौतम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में रेड की कार्रवाई करने निकली,शहर के कांच मिल स्तिथ सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी के दफ्तर पर यह रेड की गई,इस दौरान कार्रवाई से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज रिकॉर्ड और कप्यूटर CPU को जब्त किया,लेकिन एजेंसी के कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्रवाई के लिए पहुंचे अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब एजेंसी के कर्मचारियों ने टीम द्वारा जब्त दस्तावेज रिकॉर्ड और कम्प्यूटर CPU को ही छीन लिया। इसका विरोध जब अधिकारियों ने किया तो उनके साथ जमकर अभद्रता की गई।जिसके चलते टीम को वायस खाली हाथ ही लौटना पड़ा।हालांकि हंगामा,विवाद और जब्त दस्तावेज रिकॉर्ड कम्प्यूटर CPU को छीने जाने की शिकायत हजीरा थाना पुलिस से की गई,जिसके बाद पुलिस ने डीके अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल,महेश ठाकुर ओम नारायण शर्मा,सुनील औऱ एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Khabarilal

आपको बता दें कि सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी नगर निगम,पुरातत्व विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों में सिक्युरिटी गार्ड और कर्मचारियों को ठेके पर प्रोवाइड करती है।साल 2014 से 2022 तक कर्मचारियों का पीएफ जमा ना कराए जाने पर EPFO द्वारा कार्रवाई गई।

ग्वालियर सेंगर सिक्युरिटी एंड लेबर सर्विस एजेंसी
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!