Shorts Videos WebStories search

2023 में कांग्रेस सिमटेगी 50 से भी कम सीटों में : विधानसभा अध्यक्ष

Editor

whatsapp

Umaria News : तय कार्यक्रम अनुसार विंधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम उमरिया स्थित सर्किट हाउस पहुँचे। स्वागत की कड़ी में कैबिनेट मंत्री मीना सिंह,पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,स्वागत की कड़ी में वातायान संस्था से वरिष्ठ साहित्यकार संतोष द्विवेदी,राम निहोर तिवारी ,संभु सोनी,शिवानंद पटेल,भूपेंद्र त्रिपाठी ने स्वागत किया

लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट का किया जिक्र

Khabarilal

 

क्या कहा विधानसभा अध्यक्ष ने

कल होंगे कार्यक्रमों में शामिल :

बता दें मध्यप्रदेष विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 31 दिसंबर को साहित्यकारो एवं पत्रकारों द्वारा मित्र मिलन एवं अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे के लिए लिए 31 दिसंबर को प्रातः 9 बजे नौ नंबर कालोनी पहुचेंगे जहां साहित्यकारो एवं पत्रकारों द्वारा मित्र मिलन एवं अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम सम्मिलित होगे एवं कार्यक्रम उपरांत गिरीश गौतम इसी दिन प्रातः 10 बजे उमरिया से बरगांव जिला डिण्डौरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

2023 में कांग्रेस सिमटेगी 50 से भी कम सीटों में : विंधानसभा अध्यक्ष

कौन हैं गिरीश गौतम :

गौरतलब है कि अपने जीवन के पहले दो चुनाव भाकपा से लड़ने वाले गिरीश गौतम को विंध्य क्षेत्र में कम्युनिस्ट विचारधारा का आखिरी नेता माना जाता है, लेकिन वे पिछले 18 साल से भाजपा के सदस्य हैं. गिरीश गौतम ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत 1977 में छात्र राजनीति से की थी। वे 2003 से 2018 तक लगातार चौथी बार दो अलग-अलग सीटों से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे।2023 में कांग्रेस सिमटेगी 50 से भी कम सीटों में : विंधानसभा अध्यक्ष

उन्होंने 1993 और 1998 में सीपीआई (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) से विधानसभा चुनाव लड़ा। गिरीश गौतम को तब कांग्रेस के दिग्गज नेता और विंध्य के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2003 में गिरीश गौतम ने भाजपा के टिकट पर मंगवां विधानसभा से चुनाव लड़ा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी को हराया।2023 में कांग्रेस सिमटेगी 50 से भी कम सीटों में : विंधानसभा अध्यक्ष

वर्ष 2008 में, जब मनगवां विधानसभा सीट आरक्षित हुई, तो भाजपा ने गौतम को पड़ोसी देवतालाब सीट पर भेज दिया, जहाँ से उन्होंने 2008, 2013 और 2018 में विधानसभा जीत हासिल की। सीपीआई से अपने जीवन के पहले दो चुनाव लड़ने वाले गिरीश गौतम को विंध्य प्रदेश में कम्युनिस्ट विचारधारा का आखिरी नेता माना जाता है। लेकिन पिछले 18 साल से वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

mp breaking MP News umaria mp news Umaria News उमरिया डिंडौरी
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!