माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद

Editor

माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद
whatsapp

माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्राम टगराटोला में प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद

उमरिया । शिक्षा विकास की कुंजी है । शिक्षित समाज , शिक्षित परिवार ही जागरूक बनता है , वह लगातार उन्‍नति का मार्ग प्रशस्‍त करता है। जन जातीय समाज शिक्षा में आगें आएं । जीवन में शिक्षा का सर्वाधिक महत्व है, सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल अवश्‍य भेंजे, शिक्षित समाज ही उन्नत प्रदेश एवं उन्नत देश की नींव रख सकता है। प्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उमरिया जिले के ग्राम पंचायत लोढ़ा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भवन टगराटोला के प्रांगण में जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि देश की आजादी में जन जातीय समाज का विशेष योगदान रहा है । भगवान बिरसामुंडा ने तो अंग्रेजो से संघर्ष करते हुए 25 वर्ष की उम्र में ही अपने प्राणों की आहूति दे दी । इसी तरह तात्‍यटोपे, टंट्याभील , दुर्गावती जैसे जन जातीय वीरों ने देश की आजादी मे महत्‍वपूर्ण योगदान दिया इनके जीवन चरित्र को सभी को पढना चाहिए एवं आत्‍म सात करना चाहिए । आपनें कहा कि वर्तमान समय भारत देश का स्‍वर्णिम काल है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्‍व में समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लोगों के समन्वित विकास के लिए कार्य किए जा रहे है । विशेष पिछडी जन जाति बैगा, सहरिया तथा भारिया के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना तथा शेष जन जातीय परिवारों के उत्थान के लिए जल्‍द ही धरती आबा कार्यक्रम संचालित होना वाला है। सरकार सबका साथ सबका विकास तथा सबके प्रयास के सिध्‍दांत पर कार्य करते हुए देश को आगें बढा रही है ।

उमरिया जिले के ग्राम पंचायत लोढ़ा के ग्राम टगराटोला में प्रधानमंत्री जन-मन योजना के हितग्राहियों से संवाद किया तथा केंद्र एवं राज्‍य सरकार व्‍दारा संचालित विभिन्‍न हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक योजनाओं के क्रियान्‍वयन की जानकारी आम जन से प्राप्‍त की । आपने योजनाओं से लाभ प्राप्‍त करने वाले हितग्राहियों से रू-ब-रू चर्चा भी की।

माननीय राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व्दारा विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, भारिया, सहरिया के परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए विशेष योजनाएं प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत संचालित करने के लिए बजट में 24 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, आवागमन मार्ग, शुद्ध पेयजल, बिजली, कृषि, उद्यानिकी, सिंचाई, आवास आदि सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, इसके साथ ही आधार कार्ड़, जाति प्रमाण पत्र, जनमन खाता की सुविधा भी दी जा रही है इस कार्य हेतु 9 विभागों के माध्यम से 11 सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।

माननीय राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिकी बीमारी है, बीमारी से बचने के लिए जांच तथा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। भारत सरकार व्दारा सिकेल सेल बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी व्दारा बजट का प्रावधान भी किया गया है। आपने कहा कि शादी के पूर्व कुण्डली की जांच की जगह सिकेल सेल बीमारी का मिलान किया जाना चाहिए।

कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन ने कहा कि ग्राम लोढ़ा में जन जातीय कार्य विभाग व्‍दारा विभिन्‍न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदाय किया जा रहा है जिसमें आहार अनुदान प्राप्‍त महिला मुखिया की संख्‍या 321, विद्युत कनेक्‍शन जनमन की संख्‍या 198, हर घर नल से जल की संख्‍या 198, बैगा परिवार हेतु पक्‍का आवास जन मन की संख्‍या 198 तथा जाति प्रमाण पत्र जन मन की संख्‍या 1687 है । महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 292 हितग्राहियों को, लाडली लक्ष्‍मी योजना के 292 हितग्राहियों को, लाडली बहना योजना के 724 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है । जिला आपूर्ति विभाग अंत‍र्गत प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के 148 हितग्राहियों को, जाति प्रमाण पत्र से प्राप्‍त राशन 92 हितग्राहियों को , राशन प्राप्‍त कर रहे 1086 हितग्राहियों को , ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के 446 हितग्राहियों को, प्रधानमंत्री जन मन आवास के 198 हितग्राहियों को, मनरेगा योजना से चल रहे कार्य में 52 हितग्राहियों को, 15वां एवं 5वे वित्‍त से चल रहे कार्य में 6 हितग्राहियों को तथा कपिलधारा योजना से 86 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है ।

लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकीय विभाग अंतर्गत 33 हैंडपंप है। जल निगम अंतर्गत जल जीवन मिशन अंतर्गत करनपुरा 1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत 824 घरों में कनेक्‍शन किए गए है । श्रम विभाग अंतर्गत संबल योजना से 797 पंजीयन, कर्मकार पंजीयन 403, अनुग्रह सहायता से लाभांवित हितग्राहियों की संख्‍या 12 है । स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अंतर्गत आयुष्‍मान भारत कार्ड की संख्‍या 2612, आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन मन की संख्‍या 1436, आयुष्‍मान कार्ड 70 प्‍लस की संख्‍या 152, सिकल सेल उन्‍मूलन कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्‍य 28 हजार के विरूध्‍द 3570 उपलब्धि , सिकल सेल पाजीटिव 4, सिकलसेल कैरियर की संख्‍या 26 है ।सामाजिक न्‍याय एवं निशक्‍त जन कल्‍याण विभाग व्‍दारा 367 हितग्राहियों को पेंशन का लाभ प्रदाय किया जा रहा है । राजस्‍व विभाग अंतर्गत 615 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री सम्‍मान निधि तथा 596 हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री सम्‍मान निधि से लाभांवित किया जा रहा है । जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र अंतर्गत स्‍वरोजगार योजना से 1; हितग्राहियों को लाभांवित किया गया है । ग्राम लोढा मे पांच हेक्‍टेयर भूमि औद्योगिक क्षेत्र की स्‍थापना हेतु आवंटित की गई है । ग्राम पंचायत लोढा अंतर्गत ग्राम छोटी पाली मे कैलाश फूड प्रोडक्‍ट एवं मनीष फूड प्रोडक्‍ट हेतु निवेश अनुदान राशि का लाभ दिया गया है । विद्युत मंडल व्‍दारा 870 घरों में कनेक्‍शन किए गए है ।

इस अवसर पर सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमांद्री सिंह, विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, आयुक्‍त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभी गुप्‍ता, पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, उप पुलिस महा निरीक्षक सविता सुहाने, कलेक्‍टर धरणेन्‍द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, दीपक छत्‍तवानी सहित अन्‍य जन उपस्थित रहे ।

उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!