Shorts Videos WebStories search

जज ने सुनाई सजा 3 आरोपी न्यायालय परिसर से हुए फरार 

Correspondent

जज ने सुनाई सजा 3 आरोपी न्यायालय परिसर से हुए फरार 
whatsapp

Gwalior News : ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ के मामले में जेल जाने की बात पता चलते ही पति-पत्नी और बेटा जिला न्यायालय से फरार हो गए। फरार होने का पता चलते ही न्यायालय में हंगामा खड़ा हो गया और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। वही पुलिस ने जिला एंव सत्र न्यायालय की शिकायत पर तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 

दरअसल ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय में पदस्थ कर्मचारी कमल प्रकाश मानपुरिया ने विश्वविद्यालय थाने में सूचना देकर बताया कि हजीरा थाने में छेड़छाड़ और दहेज प्रताड़ना के दर्ज मामले में आरोपी बेटा नरेन्द्र भदौरिया, पिता सुरेश भदौरिया और पत्नी कमलेश भदौरिया जोकि पीएचई कॉलोनी के रहने वाले है। इन तीनों को जिला न्यायालय में लाया गया था। 25 फरवरी को मामले की सुनवाई के बाद जब उनकी जमानत खारिज करते हुए कोर्ट ने जेल वारंट बनाने और जेल भेजने के लिए बोला था। जैसे ही जेल वारंट बना और आरोपियों को जेल भेजने का आदेश हुआ तभी तीनों आरोपी कोर्ट परिसर से पुलिस कर्मियों की नजरो से बचते हुए भाग गए। पुलिसकर्मी जब उन्हें लेने के लिए न्यायालय मेेंं पहुंचे और उनकी तलाश की तो पता चला की तीनों फरार हो चुके थे। न्यायालय से आरोपियों के भागने का पता चलते ही हड़कंप मच गया और उनकी तलाश में सुरक्षाकर्मी लगे तो उनका कुछ पता नही चल सका। 

जिसकी सूचना विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। दरअसल 6 महीने पहले पीड़िता ने हजीरा थाना पुलिस से शिकायत कर एफआईआर कराई थी कि उसके साथ ससुर सुरेश ने छेड़छाड़ की थी। जब बहू ने विरोध किया तो उसकी सास कमलेश, पति नरेंद्र ने उसे इतना पीटा था कि उसे कई दिनों तक आईसीयू में भर्ती रहना पड़ा था। मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पुलिस ने हजीरा थाना में सास-ससुर, पति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसकी सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायालय में थी फिलहाल पुलिस ने फरार हुए तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Khabarilal

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!