बटियागढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत शहजादपुरा के हाई स्कूल प्राचार्य संतोष जैन के सेवानिवृत होने पर ग्राम पंचायत सरपंच नरेंद्र कटारे के द्वारा सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन हाई स्कूल प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र व्यास, आरपी पटेल, टीआर कारपेंटर, एक्सीलेंस स्कूल प्राचार्य बीएस रावत, बीआरसी उमेश पाठक रहे।
धर्मेन्द कटारे ने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य निर्माण करता है। एक छोटे से बच्चे को शिक्षा देकर इतना दक्ष बना देता है कि आगे चलकर वह कलेक्टर, डॉक्टर, मंत्री जेसे पदों पर छात्र पहुंच जाता है। शिक्षक अपना पूरा अनुभव छात्रो को समर्पित कर देता है।
इस अवसर पर आई पी चोरसिया, साधुराम चोरसिया, मुकेश उदेनिया, विजय पटेल सहित छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
दमोह से रिपोर्ट विनोद उदेनिया