श्रीमद्भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव का वर्णन - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

श्रीमद्भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव का वर्णन

खबरीलाल Desk

whatsapp

बटियागढ़ । हरसिद्धि माता मंदिर प्रांगण बटियागढ़ में सोनकिया परिवार की ओर से आयोजित किया जा रहा है। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में वृंदावनधाम से पधारे कथाव्यास पूज्य रमाकांत व्यास जी महाराज के द्वारा कथा के चौथे दिन मंगलवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। इस कार्यक्रम के यजमान श्रीमती राधिका राहुल सोनकिया सह सपरिवार थे, श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव – देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कथा व्यास महराज जी ने बताया कि आज संपूर्ण बृज मिठाई बन गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर महराज जी के द्वारा सभी भक्तों के ऊपर पुष्प, खिलोने, चाकलेट आदि की वर्षा की गई। वहीं यजमान राधिका राहुल सोनकिया ने परिवार सहित भगवान का अभिषेक कर पूजन किया।

श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में मंगलवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया। तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।
इस अवसर पर सोनकिया परिवार सभी सदस्यों सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

दमोह से विनोद उदेनिया की रिपोर्ट

दमोह
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!