Shorts Videos WebStories search

देर रात लेगेसी अपार्टमेंट में धमाका 2 लोग झुलसे बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर

Correspondent

whatsapp

Highlights

  • दूसरे मलिक के फ्लैट से धमाका।
  • धमाके में फ्लैट पूरी तरह से तबाह।
  • फ्लैट में मौजूद थे महिला पुरुष।
  • विस्फोट दोनों बुरी तरह से झुलसे
  • गोले का मंदिर थाना क्षेत्र की घटना।
  • बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंची
  • विस्फोट की जांच में जुटी पुलिस

अपार्टमेंट में रहने वाले ने बताया कि रात 2:15 के आसपास हम लोगों को सिर्फ ब्लास्ट की आवाज आई है। ब्लास्ट की आवाज आती ही हम लोग अपार्टमेंट छोड़कर नीचे की तरफ भागने लगे हैं। अपार्टमेंट में मौजूद सभी लोगों को अलर्ट करके बाहर निकल गया है। जिस अपार्टमेंट में धमाका हुआ है उसमें दो बच्चे रहते थे और वे यहां से गए हुए हैं। इस अपार्टमेंट में जो टेक केयर करने वाले थे सिर्फ वे स्टाफ ही मौजूद थे।

मौके पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने बताया लगेसी प्लाजा में ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। घटना स्थल पर पहुंच करके जांच की जा रही है। अपार्टमेंट में मौजूद दो लोग जल गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना किन कारणों से हुई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Khabarilal

ग्वालियर
Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!