दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना हर एक एनसीसी कैडेट का सपना होता है जिसे कैडेट वास्तविकता में पूरा करना चाहता है। ऐसा ही ख्वाब पीजी कॉलेज खरगोन के एनसीसी कैडेट टीकाराम जोशी ने देखा और इसे अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के दम पर पूरा कर दिखाया।
महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा ने बताया कि टीकाराम एनसीसी में सीनियर अंडर ऑफिसर के पद पर नियुक्त हैं। छात्र शुरुआत से ही अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित एवं नियमित छात्र है। कैडेट का इस वर्ष 26 जनवरी 2023 दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में कल्चर इवेंट में चयन हुआ है। प्रदेशभर के लगभग तीन लाख कैडेट में से मात्र 111 कैडेट का चयन इसके लिए किया जाता है। जिसमें टीकाराम ने चयनित होकर अपने परिवार, महाविद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। एनसीसी केयरटेकर प्रो. गिरीश सिंह ने बताया कि कैडेड का चयन पूर्व में भी अगस्त में इंडिपेंडेंस डे कैंप में हो चुका है एवं इनके द्वारा सीएसीटी कैंप किया जा चुका है। कैडेट के पिता श्री शिवप्रसाद जोशी पेशे से चौकीदार हैं तथा माता श्रीमती दुर्गा देवी ज्योति ग्रहणी है। कैडेट पिछले 7 सालों से डांस क्लासेज चलाकर स्वयं एवं परिवार का निर्वहन में भी मदद करता है। इसी कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प से कैडेट ने अपना मुकाम हासिल किया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली राजपथ तथा लाल किले में आयोजित किया जाएगा। जिसमें पहली बार मुख्य अतिथि के तौर पर इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कैडेट के चयन पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्री दीपक क़ानूनगो, प्रशासनिक अधिकारी डॉ जीएस चौहान, प्रो ओमकार सिंह मेहता, प्रो एमएम केसरे एवं महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।