Betul Oil Mill में टैंक में मिला 2 कर्मचारियों का शव  - खबरीलाल.नेट

Betul Oil Mill में टैंक में मिला 2 कर्मचारियों का शव 

Correspondent

Betul Oil Mill में टैंक में मिला 2 कर्मचारियों का शव 
whatsapp

Betul News : बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित बैतूल ऑयल मिल के दो कर्मचारियों के शव पानी के टैंक में मिले है। देर रात घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित कर्मचारियों के परिजन ऑयल मिल पहुंच गए थे। 

कर्मचारियों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। दोनों ही कर्मचारियों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हो पाया है। फ़िलहाल पुलिस कर्मचारियों के शव का पीएम करवा रही है और जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि आखिरकार दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई। बता दें कि बैतूल ऑयल मिल में सोयाबीन रिफाइंड कर खाद्य तेल बनाने और पैकेजिंग का कार्य किया जाता है। बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर की माने तो बीती देर मशीनों को ऑपरेट करने वाले दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर के मिल में दिखाई नहीं देने पर उनकी तलाश की गई जिसमें दोनों के शव टैंक में मिले थे। 

घटना की जानकारी पुलिस और मृतक कर्मचारियों के परिजन को दी गई। पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे। घटना स्थल पर टैंक से दोनों कर्मचारियों के शव को निकाला गया है और पीएम के लिए जिला अस्पताल में लाया गया है और पीएम के बाद ही पता चल पाएगा कि दोनों की मौत किस वजह से हुई है।

Khabarilal

अजय कुमार मिश्रा, एच आर मैनेजर बैतूल ऑयल मिल मे बताये की दोनो कर्मचारी 4 से 12 की शिफ्ट में काम करने के लिए आए हुएव् थे.काम के दौरान जब दोनों कर्मचारियों का पता नहीं चल रहा था तो अन्य कर्मचारियों के द्वारा उनकी तलाश की गई.तलाश की जाने पर पता चला कि दोनों कर्मचारियों का 100 टैंक में घुसा हुआ है.जिसकी जानकारी मुझे दी गई.

शालिनी परस्ते,एसडीओपी बैतूल है ने बताया कि डायल हंड्रेड के माध्यम से हमें सूचना मिली थी कि दो कर्मचारी पानी के टैंक में मिले हैं.और दोनों की मौत हो गई है.सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया.पानी के टैंक से दोनों शव निकले गए और परिजनों को भी सूचना दी गई.हैआज सुबह पीएम कार्रवाई जारी है.पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कर्म का पता चल पाएगा.दोनों कर्मचारी पानी टैंक में क्लीनिंग का काम करते थे.

Correspondent

बीते दशक से सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता कर रहा हूं। देश के कई जाने-माने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान में काम कर चुका हूं।।मध्यप्रदेश के लीडिंग न्यूज़ पोर्टल Khabarilal.net के माध्यम से आप तक त्वरित और तथ्यपरक खबर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
error: RNVLive Content is protected !!